UP News: अमरोहा में सराफ पिता और बेटी की हत्या, घर में सो रहे बेटा-बहू को नहीं चला पता
UP News: अमरोहा जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा गुलाम अली निवासी सराफ योगेश चंद अग्रवाल और उनकी बेटी सृष्टि की हत्या कर दी गई। दोनों के शव घर के कमरे में फर्श पर लहूलुहान पड़े मिले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
घर के अंदर सेफ और अलमारी में रखा सामान बिखरा मिला। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने साक्ष्य जुटाए। DIG और SP ने घटनास्थल का मुआयना किया। घटना के समय कारोबारी का बेटा और बहू अपने बच्चे साथ घर के दूसरे हिस्से में सो रहे थे।
उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष थे योगेश चंद
67 वर्षीय सराफ योगेश चंद अग्रवाल उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष और सेवा भारती संस्था के नगर अध्यक्ष थे। वह समाजसेवा से जुड़े कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। उनकी पत्नी की कई साल पहले मौत हो गई थी। परिवार में बेटा इशांक अग्रवाल, बेटी सृष्टि और बहु मानसी अग्रवाल हैं। बेटा इशांक अग्रवाल दिल्ली में गत्ता फैक्टरी चलाते हैं, जबकि बहु मानसी अग्रवाल अपने बेटे के साथ घर पर रहती हैं। गुरुवार को वे भी घर आए हुए थे।
इस घटना की सूचना पाकर एसपी कुंवर अनुपम सिंह सहित आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। ये हत्याएं क्यों और किसलिए की गई अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल, एसओजी और सर्विलेंस सहित पांच टीमें सच्चाई का पता लगाने में जुटी हैं।