UP News: होली और जुमे को लेकर संभल सांसद बर्क की खास अपील, मस्जिदों की सुरक्षा पर बढ़ी सतर्कता

Sandesh Wahak Digital Desk: होली और जुमे के दिन के संयोग को देखते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने मुस्लिम समुदाय से खास अपील की है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वे होली के दिन नमाज के लिए नजदीकी मस्जिद में ही जाएं और ऐसे स्थानों से बचें जहां रंग डाला जाता हो। बर्क ने अपने संदेश में कहा कि रमजान का पवित्र महीना चल रहा है और इस दौरान शांति बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।
हिंदू भाई खुश होकर मनाएं होली, मस्जिदों का रखें ध्यान
सपा सांसद ने हिंदू समुदाय से भी आग्रह किया कि वे अपने त्योहार को पूरी खुशी और उमंग के साथ मनाएं, लेकिन मस्जिदों और मुस्लिम समुदाय की भावनाओं का भी सम्मान करें। उन्होंने कहा, “मैं यह बात प्रशासन या सरकार के डर से नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे और देश की शांति के लिए कह रहा हूं। दोनों समुदायों को सौहार्द्र बनाए रखना चाहिए ताकि कोई विवाद उत्पन्न न हो।”
यूपी के कई शहरों में मस्जिदों को किया जा रहा कवर
संभल सहित यूपी के कई जिलों में होली से पहले मस्जिदों को तिरपाल और पॉलिथीन से ढका जा रहा है ताकि किसी तरह के अप्रिय घटना से बचा जा सके। अलीगढ़, बरेली, शाहजहांपुर, बाराबंकी, लखनऊ और नोएडा समेत अन्य शहरों में भी मस्जिदों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। इसके अलावा, लखनऊ और कुछ अन्य जिलों में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 163 लागू कर दी गई है, जिसे पहले धारा 144 के रूप में जाना जाता था।
संभल की जामा मस्जिद पर खास नजर
संभल की जामा मस्जिद पहले से ही विवादों में रही है और इसे लेकर हिंसा भी हो चुकी है। मस्जिद कमेटी ने घोषणा की है कि रमजान के दौरान मस्जिद की रंगाई-पुताई की जाएगी और ईद से पहले इसे चमकाया जाएगा।
वहीं, मस्जिद कमेटी के सदर ने दावा किया कि होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न होगी और किसी तरह का कोई विवाद नहीं होगा। प्रशासन भी सतर्क है और लोगों से सौहार्द्र बनाए रखने की अपील कर रहा है।