UP News: संभल के सीओ अनुज चौधरी की जान को खतरा, पिता ने सरकार से की सुरक्षा की मांग

Sandesh Wahak Digital Desk: संभल के चर्चित सीओ (सर्कल ऑफिसर) अनुज चौधरी की जान को खतरा बताया जा रहा है। यह दावा खुद उनके पिता चौधरी बृजपाल सिंह ने किया है। उन्होंने कहा कि अनुज चौधरी को लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है कि उनके बेटे को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाए।
विवादित बयान के बाद बढ़ा खतरा
सीओ अनुज चौधरी हाल ही में “साल में 52 जुमा और एक दिन होली” वाले बयान को लेकर सुर्खियों में आए थे। इस बयान के बाद कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, तो कुछ ने समर्थन दिया। अब उनके पिता का कहना है कि उनके बेटे के खिलाफ एक साजिश रची जा रही है, जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता है।
“बेटे को लेकर विवाद पैदा किया जा रहा” – पिता
चौधरी बृजपाल सिंह ने कहा, “मुझे लग रहा है कि कुछ लोग इस मामले को जबरदस्ती तूल दे रहे हैं। खुलेआम धमकियां दी जा रही हैं। कोई कह रहा है ‘मार दो’ तो कोई अन्य हिंसक बयान दे रहा है। यह बातें पाकिस्तान की आईएसआई तक पहुंच रही हैं और उग्रवादी भी इस पर ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।”
सांसद संजय सिंह के बयान पर नाराजगी
उन्होंने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के एक बयान पर भी कड़ी आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने अनुज चौधरी के लिए ‘लफंडर’ शब्द का इस्तेमाल किया था। चौधरी बृजपाल सिंह ने कहा, “अगर संजय सिंह को अपनी गलती का एहसास नहीं है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। अर्जुन अवार्ड प्राप्त करने वाले लोग लफंडर नहीं होते, उन्हें खुद राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाता है।”
संभल के लोगों का समर्थन
उन्होंने यह भी कहा कि संभल के मुस्लिम समुदाय ने अनुज चौधरी के बयान को गलत नहीं बताया है। उनका कहना है कि विवाद को बेवजह बढ़ाया जा रहा है, जबकि स्थानीय लोग खुद इसमें कोई विवाद नहीं देख रहे हैं।
अब देखना यह होगा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या सीओ अनुज चौधरी को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाती है या नहीं।
Also Read: यूपी की मलिन बस्तियों की बदलेगी तस्वीर, 49 परियोजनाओं को मिली मंजूरी