UP News : मौत के 10 दिन बाद समाधि से निकाला गया साधु का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
UP News : ताजा खबर आगरा जनपद से है, जहां आगरा के थाना सदर क्षेत्र स्थित लाल नाथ समाधि मठ में समाधि खोदकर मठाधीश योगी चैतन्य नाथ का शव निकाला गया। जानकारी के अनुसार पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराएगी, इससे मौत की सही वजह पता चल सके। वहीं दस मई को संदिग्ध अवस्था में मठाधीश योगी चैतन्य नाथ की मौत हो गई थी।
योगी के भाई ने हत्या की आशंका जताई है। जानकारी के अनुसार सदर में कैंट स्टेशन रोड पर लालनाथ समाधि मठ है। यहां पर योगी चैतन्य नाथ पांच साल से सेवा कर रहे थे। दस मई को चैतन्य नाथ की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। उनका शव दो दिन कमरे में पड़ा रहा। 12 मई को कमरे से दुर्गंध आने पर मठ के अन्य लोगों ने देखा तो मृत अवस्था में मिले थे।
इसके बाद संतों ने उन्हें समाधि दे दी थी। योगी चैतन्य नाथ के भाई मुन्ना मिश्रा ने बताया- भाई की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु के बाद संतों ने उनको समाधि दे दी थी। बाद में उन्हें पता चला कि भाई लहूलुहान हालत में मिले थे। भाई का मोबाइल, एटीएम कार्ड भी गायब था। बैंक से पता चला कि भाई के एटीएम कार्ड से लगातार रुपए निकाले गए।
शक होने पर उन्होंने अपर पुलिस आयुक्त से जांच की गुहार लगाई थी। अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी के निर्देश पर जांच शुरू की गई है। मंगलवार सुबह पुलिस ने समाधि खोदकर शव को निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Also Read : Kannauj: पिता की गला रेतकर हत्या, भाई पर जानलेवा हमला…, नाबालिग बेटी ने खेला खूनी खेल