UP News : औरैया में नमाजियों पर छत का छज्जा गिरा, 12 लोग हुए घायल
UP News : यूपी में आज ईद-अल-अजहा (बकरीद) मनाई जा रही है, जहां औरैया के दिबियापुर में जामा मस्जिद में नमाज के दौरान छज्जा गिर गया। नीचे खड़े 12 नमाजी घायल हो गए, जहां इनमें 7 गंभीर है। वहीं हादसे के बाद लोग दौड़कर पहुंचे और घायलों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। औरैया के दिबियापुर में जामा मस्जिद में बकरीद की नमाज के दौरान छज्जा गिर गया।
नीचे खड़े 12 नमाजी घायल हो गए। इनमें 7 गंभीर है। हादसे के बाद लोग दौड़कर पहुंचे और घायलों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। सीओ सिटी महेंद्र प्रताप ने बताया कि छज्जे पर क्षमता से ज्यादा लोग खड़े थे। इससे वह टूट गया। सभी की हालत खतरे से बाहर है। दूसरी ओर हाथरस में नमाज के दौरान हंगामा हो गया। यहां बाहर से आया इमाम नमाज पढ़ाने लगा तो अकीदतमंदों ने विरोध कर दिया। प्रशासन ने किसी तरह समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया।
कानपुर, मेरठ, मुरादाबाद में नमाज के दौरान ईदगाह की ड्रोन से निगरानी की गई। इसके साथ ही पुलिस ने सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने की अपील की। सीएम योगी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने बकरीद की बधाई दी। मुरादाबाद में सपा सांसद रुचि वीरा ईदगाह पहुंचीं और अकीदमतंदों को बधाई दी।
Also Read : तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद कल वाराणसी आएंगे मोदी, इन लोगों से करेंगे मुलाकात