UP News : पचास हजार का इनामी रवि सिंह गिरफ्तार, बड़ी लूट की घटना को दिया था अंजाम
UP News : यूपी एसटीएफ ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले गैंगलीडर रवि सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार अभियुक्त पर प्रतापगढ़ पुलिस ने पचास हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। पुलिस को रवि सिंह की लम्बे समय से तलाश थी। एसटीएफ के अनुसार पुरस्कार घोषित अभियुक्त रवि सिंह उर्फ राम समुझ को प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना रामपुर, जनपद जौनपुर का मूल निवासी है। अभियुक्त के पास से एक अदद आधार कार्ड, दो अदद एटीएम कार्ड (यूनियन बैंक), एक अदद पैनकार्ड और एक अदद डीएल बरामद किया गया है।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त रवि सिंह उर्फ राम समुझ ने बताया गया कि ट्रक यूपी-96-टी-1675 का चालक/वाहन स्वामी इरफान द्वारा अपने ट्रक पर एफसीआई मार्का की लगभग 500 गेंहूं की बोरी को लोडकर हैदराबाद प्रान्त ले जाना था, परन्तु उक्त वाहन चालक/स्वामी एवं मैं तथा मेरे बहनोई कुलदीप सिंह और उनके मित्र बंटी तिवारी, इम्तियाज उर्फ कल्लू, ब्रजेश उर्फ पिन्टू शर्मा व शमशाद द्वारा आपस में मिलकर षड़यन्त्र कर गेंहू की बोरियों को गबन करने की योजना बनायी थी।
इरफान व इम्तियाज उर्फ कल्लू ने सितान्सू गुप्ता से 500 बोरी गेंहू लाद कर विजय रोलर फ्लोर मिल हैदराबाद पहुंचाने के लिए 20 जुलाई को रात्रि में बाबूगंज कुण्डा से चित्रकूट के रास्ते से निकला था, परन्तु हम लोगों द्वारा पूर्व से सुनियोजित योजना के क्रम में इरफान व इम्तियाज उर्फ कल्लू बताये हुए रास्ते से हैदराबाद न जाकर दो दिन तक उक्त ट्रक को मय माल सहित अपने घर कुटिलिया गांव जेठवारा में खड़ा कर दिया और वहीं पर कुछ गेहॅू की बोरियाॅ उतार कर रख लिया। हमारे द्वारा योगेष दुबे पुत्र राजकुमार दुबे निवासीग्राम नाहरपुर, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर के बरसठी स्थित गोदाम में लूटे गये माल को छिपाने के लिए किराये पर लिया गया था।
रवि सिंह ने कहा कि बंटी तिवारी की मदद से कुलदीप सिंह, शमशाद, बृजेष उर्फ पिन्टू शर्मा व इम्तियाज उर्फ कल्लू सभी लोग ट्रक पर लदे हुए गेहूॅ की बोरी को गोदाम पर उतरवाने लगे। हम लोगों द्वारा गोदाम में करीब 350 से 400 गेंहू की बोरी उतारा ही था कि स्थानीय लोगों के विरोध करने पर शेष बची गेंहूं की बोरी को ट्रक सहित लेकर भाग गये। माल फंस जाने के कारण हम लोगों ने अपने आपको बचाने के लिए फतनपुर प्रतापगढ़ में लूट की झूठी योजना बनायी।
अभियुक्त ने बताया कि बची हुई बोरी को कुलदीप सिंह एवं इम्तियाज उर्फ कल्लू, शमशाद व पिन्टू शर्मा द्वारा अपने पास रख लिया गया, जिसे प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा बरामद किया गया था।
ये भी पढ़ें – UP Police Recruitment : लिखित परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी, लिया गया ये निर्णय