UP News : कानपुर में बोले राजनाथ सिंह-पहले की तुलना में कम हुईं आतंकी घटनाएं

UP News : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज कानपुर दौरे पर हैं, जहां वे आईआईटी कानपुर के 65वें स्थापना दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इससे पहले राजनाथ सिंह ने हरिहरधाम में अपने धार्मिक गुरु से मुलाकात की। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पहले की तुलना में आतंकी गतिविधियों और घटनाओं में कमी आई है।

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मजदूरों पर हुए आतंकी हमले की घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रश्न सुरक्षा चूक का नहीं है। आप जानते हैं कि पहले कितनी आतंकवादी वारदातें होती थीं। अब पहले की तुलना में बहुत ही कम हुई हैं। हमारे सुरक्षा बल पूरी तरह से सजग हैं और ऐसी परिस्थितियां वहां(जम्मू-कश्मीर) पैदा होंगी कि फिर आतंकवादी वारदातें समाप्त हो जाएंगी और जम्मू-कश्मीर का तेजी से विकास होगा।

रक्षा मंत्री ने कहा कि जो भी घटनाएं हुई हैं वो निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण हैं, उसका जवाब दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में बहुत सारे आतंकी मारे भी गए हैं। हमे अपने सुरक्षाबलों पर पूरा भरोसा है, वो जम्मू-कश्मीर में शांति कायम रखने में सक्षम हैं।

ये भी पढ़ें – UP News : कांग्रेस में सांसद तनुज पुनिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पार्टी ने दिया ये दायित्व

Get real time updates directly on you device, subscribe now.