UP News : राजेश्वर सिंह ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा-जातिवाद की राजनीति लोकतंत्र का कलंक

UP News : उत्तर प्रदेश में हो रहे एनकाउंटरों पर सवाल उठाते हुए सांसद व समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। बीते दिनों सुल्तानपुर में सराफा व्यवसायी के साथ हुई लूट के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद अखिलेश ने इसे एक जाती विशेष के खिलाफ कार्रवाई की संज्ञा दी थी। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार के आदेश पर पुलिस जाती देखकर एनकाउंटर कर रही है। वहीँ इसी डकैती कांड में शामिल एक लाख के इनामी आरोपी अजय यादव को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। इसको लेकर सपा ने पुलिस और सरकार पर फिर आरोप लगे हैं।

इस सबके बीच भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश्वर सिंह ने अखिलेश यादव पर जातिवाद की राजनीति करने का आरोप लगते हुए एक्स हैंडल पर कई बाते लिखी हैं। उन्होंने लिखा कि जातिवाद की राजनीति लोकतंत्र के मस्तक पर सबसे बड़ा कलंक है! भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य की राह में सबसे बड़ी बाधा है ‘जातिवाद’!

 

ये भी पढ़ें –Pradhan Mantri Rural Housing Scheme : योजना के नियमों में हुआ बदलाव, पढ़िए अब किन्हें मिलेगा PM आवास

Get real time updates directly on you device, subscribe now.