UP News: नोएडा विकास प्राधिकरण के पूर्व ओएसडी रवींद्र यादव के घर छापेमारी, अवैध संपत्ति का पर्दाफाश
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी विजिलेंस विभाग ने नोएडा विकास प्राधिकरण के पूर्व विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) रवींद्र सिंह यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को उनके नोएडा स्थित आवास और इटावा के स्कूल पर छापेमारी की गई। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है।
विजिलेंस की टीम ने उनके ठिकानों पर करीब 18 घंटे तक रेड चलाई, जिसमें 2.5 लाख रुपये नकद और 60 लाख रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण बरामद हुए। इसके अलावा, छानबीन के दौरान अन्य कई दस्तावेज और संपत्ति से जुड़े साक्ष्य भी हाथ लगे हैं।
कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद यूपी विजिलेंस डिपार्टमेंट के मेरठ सेक्टर की टीमों ने 14 दिसंबर को रवींद्र यादव के नोएडा स्थित आवास और इटावा स्थित स्कूल पर छापेमारी की। सर्च के दौरान नोएडा सेक्टर-47, स्थित उनके तीन मंजिला आवासीय परिसर से 60 लाख से अधिक के जेवर और 2.5 लाख कैश बरामद हुए। रवींद्र यादव के नोएडा वाले घर की वर्तमान कीमत करीब 16 करोड़ रुपये है। घर में लगे सामानों व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की अनुमानित कीमत 37 लाख रुपये बताई जा रही है।
वर्तमान में निलंबित चल रहे हैं रवींद्र यादव
रवींद्र सिंह यादव वर्तमान में निलंबित चल रहे हैं। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच चल रही थी। जांच टीम ने इस मामले की रिपोर्ट शासन को सौंपी थी, जिसके बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
विजिलेंस टीम ने शनिवार को नोएडा के सेक्टर-44 स्थित आवास और इटावा में उनके निजी स्कूल पर छापेमारी की। टीम ने दोनों जगहों पर घंटों छानबीन की। बरामद संपत्ति और अन्य दस्तावेजों को लेकर जांच जारी है। यूपी विजिलेंस विभाग ने इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता का हिस्सा बताया है। इस मामले में आगे भी जांच जारी रहेगी और कानूनी प्रक्रिया के तहत सख्त कदम उठाए जाएंगे।
Also Read: Lucknow: दस गांवों में बाघ का आतंक, दहशत में ग्रामीण, वन विभाग ने तेज की कार्रवाई