UP News: राहुल गांधी का आज रायबरेली दौरा, पार्टी अधिकारियों से करेंगे मुलाकात

Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद राहुल गांधी आज रायबरेली दौरे पर हैं। जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। पार्टी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार सांसद राहुल गांधी देर शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचेंगे। राहुल गांधी यहां भुएमऊ सांसद आवास में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे।

इसके बाद 9 जुलाई को बचत भवन में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी विवस परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे। राहुल गांधी के साथ बैठक को देखते हुए जिले के अधिकारी विकास परियोजनाओं की बुकलेट तैयार करने में जुटा है।

तो वहीं इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी 8 जुलाई यानि आज मणिपुर और असम दौरे पर हैं। जहां वह दोनों राज्यों के अलग-अलग जिलों में हिंसा और बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष के. मेघचंद्र के अनुसार, राहुल दिल्ली से पहले सिलचर जाएंगे और वहां से जिरीबाम जिले में जाएंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी मोइरांग और चुराचांदपुर में बने रिलीफ कैंपों का दौरा करेंगे। वे यहां पीड़ितों से मिलकर उनका हाल-चाल लेंगे। प्रदेश कांग्रेस के मुताबिक राहुल राज्य के कुछ और जिलों में भी जाकर हिंसा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर सकते हैं।

असम विजिट के दौरान राहुल कछार जिले के सिलचर में कुंभीग्राम एयरपोर्ट पर रुकेंगे। यहां से वे लखीपुर में बाढ़ राहत शिविर जाएंगे और वहां शरण लिए हुए लोगों से बातचीत करेंगे। यह शिविर उस रूट पर है, जहां से राहुल गांधी मणिपुर के जिरीबाम जिले में पहुंचेंगे।

Also Read: UP Politics: बसपा में बड़ा फेरबदल, लखनऊ की नई जिले कमेटी गठित, इनको मिली अहम जिम्मेदारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.