UP News : प्रदेश के 14 लोकसभा क्षेत्रों में कल सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगी शराब की दुकानें

UP News : यूपी की 14 लोकसभा क्षेत्रों में सोमवार को सार्वजनिक अवकाश होगा। बता दें यह वह जिले हैं जहां 20 मई को वोट पड़ने हैं। अलग जिलों के जिलाधिकारियों ने इसकी घोषणा की। आपको बता दें अवकाश के साथ-साथ शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी, वहीं इन 14 लोकसभा क्षेत्रों में शराब की बिक्री 18 मई शाम 6 बजे से बंद हो गई है।

जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम डॉ. सूर्यपाल गंगवार ने लखनऊ में 20 मई को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इसके बाबत बतलाते हुए उन्होंने कहा कि जिले की सभी दुकानें, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान व कारखाने पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। कोई आदेश का उल्लंघन करते मिलता तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

उधर डीएम के निर्देश पर शनिवार शाम छह बजे शराब की सभी दुकानें बंद हो गईं। ये सोमवार को मतदान के बाद शाम छह बजे खुलेंगी। दूसरी ओर लखनऊ की तरह ही रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी , बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोण्डा आदि क्षेत्रों में भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा हो गई है।

Also Read : ‘काले कारनामों से भरा है इनका इतिहास…’ फूलपुर में CM योगी ने सपा पर साधा निशाना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.