UP News: गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़, वांछित बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Sandesh Wahak Digital Desk: गाजीपुर के बरेसर और करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान अपराधी के दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

बरेसर थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक और करीमुद्दीनपुर के प्रभारी निरीक्षक विरेंद्र कुमार बरवार शिउरी अमहट के पास चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान असावर की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन वह मोटरसाइकिल मोड़कर बलिया की तरफ भागने लगा।

पुलिस ने तत्काल संदिग्ध मोटरसाइकिल का पीछा किया। तिराहीपुर सिधागर घाट मुबारकरपुर जुगनू गांव ढलान के पास मोटरसाइकिल सवार फिसलकर गिर गया और पुलिस पर फायरिंग करने लगा। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जो उसके दाहिने पैर में लगी।

पुलिस ने पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी की पहचान राजू यादव (22) निवासी ग्राम अमहट थाना बरेसर के रूप में की है। पुलिस के अनुसार, राजू यादव एक वांछित अपराधी है और उसके खिलाफ बरेसर, करीमुद्दीन और चंदौली थानों में कुल छह मुकदमे दर्ज हैं।

बदमाश के पास से एक पिस्टल, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस बरामद की गई है। पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Also Read: UP STF: मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर अनुज कनौजिया मुठभेड़ में ढेर, 2.5…

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.