UP News: सांसद राकेश राठौर को लखनऊ ले आई पुलिस, लिया जाएगा वॉयस सैंपल

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के जिला कारागार में दुष्कर्म के आरोप में बंद सांसद राकेश राठौर को मंगलवार को लखनऊ ले जाया गया। वहां विधि विज्ञान प्रयोगशाला में उनका वॉयस सैंपल लिया जाएगा। सांसद को विवेचक अनूप शुक्ला ने एक बोलेरो वाहन में लखनऊ भेजा, जहां उनकी आवाज का सैंपल लिया जाएगा।
गौरतलब है कि 17 जनवरी को सांसद राकेश राठौर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी। दावा किया गया था कि इस ऑडियो में सांसद और पीड़िता की आवाजें हैं। सांसद ने इस ऑडियो की आवाज अपनी ही होने की पुष्टि की थी। इसके बाद सीजेएम कोर्ट ने उनके अधिवक्ता को सैंपल लेने का आदेश दिया था।
मंगलवार को पुलिस लाइन से पुलिस बल की तैनाती की गई थी, और सुरक्षा व्यवस्था के तहत सांसद को विवेचक जेल से लखनऊ भेजने में सफल रहे।
पीड़िता के आरोप के अनुसार, दोनों की मुलाकात 2018 में हुई थी, जब राकेश राठौर विधायक थे। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पीड़िता को राजनीति में भागीदारी का प्रस्ताव दिया था। बाद में राठौर सांसद बने और पीड़िता को तैलिक महासंघ सीतापुर का महिला जिलाध्यक्ष बना दिया। इसके बाद सांसद ने पीड़िता से अपनी करीबी बढ़ाई।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि 2020 में सांसद ने उसे अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो सांसद ने राजनीतिक धौंस दिखाते हुए उसे डराया और कहा कि वह उसे राजनीति में और ऊँचा पद दिलवाएगा। इसके साथ ही सांसद ने पीड़िता से यह भी वादा किया था कि वह अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करेगा, जो बाद में झूठा साबित हुआ।
मामले की जांच जारी है, और इस पूरे मामले पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।