UP News: पीलीभीत जिला पंचायत अध्यक्ष पर सरकारी बजट के दुरुपयोग के आरोप, शिकायत पत्र

Sandesh Wahak Digital Desk: पीलीभीत जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत गुरभाग सिंह और ए.एम.ए. हरमीक सिंह पर सरकारी बजट का दुरुपयोग करने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। आरोप है कि इन नेताओं ने सरकारी पैसे का इस्तेमाल निजी संपत्तियों के विकास, परिवार के सदस्यों के लाभ और निजी क्षेत्र के माध्यम से करोड़ों रुपए के घोटाले में किया।
स्थानीय लोगों ने शासन को शिकायत पत्र सौंपते हुए आरोप लगाए कि जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने निजी कॉलेज में सरकारी बजट से करीब 18 लाख रुपए खर्च कर RCC रोड का निर्माण कराया, जबकि आम जनता टूटी-फूटी सड़कों पर चलने को मजबूर है। ग्रामीण क्षेत्रों की उपेक्षा कर निजी संपत्तियों के विकास के लिए सरकारी धन का खुलेआम दुरुपयोग किया गया है।
सरकारी योजनाओं का गलत तरीके से इस्तेमाल का आरोप
इसके अलावा, अध्यक्ष ने अपने निजी कृषि फार्म के लिए भी लगभग 27 लाख रुपए की सरकारी राशि से नाले का निर्माण कराया। आम किसान जहां सरकारी मदद का इंतजार कर रहे हैं, वहीं सत्ताधारी नेता अपनी निजी जरूरतों के लिए सरकारी योजनाओं का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं।
इतना ही नहीं, आरोप है कि जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने पति और भाई की निजी गाड़ी को नियमों को दरकिनार करते हुए “ऑफिस अटैच” दिखाकर हर महीने 70 हजार रुपए निकाले और इस तरह से लगभग 24 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। सरकारी दस्तावेजों में इसे पंचायत की गाड़ी के रूप में दिखाया गया, जबकि सूत्रों के मुताबिक यह वाहन मुख्य रूप से निजी उपयोग में रहता है।
शिकायतकर्ता ने इस घोटाले की शिकायत शासन से की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। हालांकि शासन स्तर पर उच्चस्तरीय जांच चल रही है, लेकिन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की प्रतीक्षा बनी हुई है।
क्या शासन इस घोटाले पर कार्रवाई करेगा?
डॉ. दलजीत गुरभाग सिंह सत्ताधारी पार्टी से जुड़े हुए हैं और उनका प्रशासन तथा सरकार में मजबूत दबदबा है। इसी कारण उन्हें लगता है कि उनका घोटाला उजागर होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो पाएगी। अब सवाल यह है कि क्या शासन इस घोटाले पर कार्रवाई करेगा, या सत्ता के प्रभाव में घोटालेबाजों को संरक्षण मिलेगा?
Also Read: यूपी विधानसभा बजट सत्र से पहले सपा की अहम बैठक, अखिलेश की अध्यक्षता में तय होगा…