UP News : परिवहन निगम में ड्राइवर बनने का मौका, 8वीं पास बेरोजगार युवा करें आवेदन
UP News : राजकीय आइटीआइ (करौंदी) में 31 अगस्त को आयोजित होने वाले बृहद रोजगार मेला में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में चालकों की भर्ती की जाएगी। ऐसे में बेरोजगारों के लिए परिवहन निगम में रोजगार पाने का सुनहरा मौका है।
चालक के लिए न्यूनतम उम्र 23 वर्ष छह माह तथा अधिकतम 40 वर्ष तथा ऊंचाई पांच फीट तीन फीट होनी चाहिए। वही शैक्षिक योग्यता महज कक्षा आठ पास रखा गया है। हालांकि चालक के लिए दो वर्ष पुराना हेवी वाहन का लाइसेंस होना अनिवार्य हैै। मेले में 800 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए परिवहन निगम के अलावा 20 से अधिक मल्टीनेशनल कंपनियां भी प्रतिभाग कर रही हैं।
ये कंपनियां देंगी नौकरी
मेले में क्यूस कॉर्प लिमिटेड, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, जनकल्याण ट्रस्ट, गुडविल इंडिया मैनेजमेंट कंपनी ऑफ ग्रुप, खेतिहर ऑर्गेनिक सलूशन, गीगा कॉर्पसोल, गहरवाल एडुकेयर, कोटक महेंद्रा, यूआरएस सिक्योरिटी सर्विसेस, वाल्करु इंटरनेशनल,बॉम्बे इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी सर्विसेस, होटल ताज गंगेज, फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल, गहरवाल ईडुकेअर, T.S.P.L.group solutions pv.lt. MRF tyers limited, Bajaj Auto limited, सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, postirity consuling pv. Lt. आदि कम्पनिया प्रतिभाग करेगी.
ये लोग कर सकते है प्रतिभाग
मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि मेले में हाई स्कूल, इंटर, स्नातक, आई.टी.आई., डिप्लोमा, B.tech उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं. प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को सुझाव दिया जाता है कि रोजगार मेला में शामिल होने से पूर्व वे अपना पंजीयनrojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर अवश्य करा लें. शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, शैक्षिक योग्यता से संबंधित अंक पत्र व प्रमाण पत्र तथा जाति प्रमाणपत्र की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज की 2 फोटो अवश्य लेकर उपस्थित होंगे.
Also Read: UP Constable Recruitment: सिपाही भर्ती परीक्षा का पांचवा दिन आज, 22 संदिग्ध हुए…