UP News : पोस्टरवार पर बोले ओपी राजभर, सपा का PDA मतलब परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी

UP News : उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले पोस्टरवार जारी है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को सपा कार्यकर्ता सत्ताईस का सत्ताधीश पोस्टर के जरिए बता चुके हैं, साथ ही पीडीए को मजबूत करने में अखिलेश की बड़ी भूमिका को भी जाहिर कर रहे हैं। वहीँ निषाद पार्टी अध्यक्ष को भी पोस्टर के जरिए यूपी में उपचुनाव के लिए खेवनहार बताया जा चुका है। इस सबके बीच योगी सरकार के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर जुबानी हमला बोला है।

वाराणसी पहुंचे मंत्री ओपी राजभर ने मीडिया से कहा कि पोस्टरवार कर रही समाजवादी पार्टी का पीडीए असल में कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों को धोखा देने का काम किया है। राजभर ने कहा कि सपा के पीडीए का मतलब परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में सपा की करारी शिकस्त होगी।

ओपी राजभर ने सीसामऊ में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के मंदिर में जाने के बाद परिसर को गंगाजल से शुद्ध किये जाने पर भी अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि नसीम सोलंकी का आना मंदिर समिति को पसंद नहीं था, इसलिए शुद्धिकरण कराया गया।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों पोस्टर वार बढ़ता ही जा रहा है। सीएम योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं इसके जवाब में अब समाजवादी पार्टी की तरफ से राजधानी लखनऊ की सड़कों पर पोस्टर लगाए है। पोस्टर पर लिखा है कि ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’।

ये भी पढ़ें – UP Politics ‘नकारात्मक-नारा उनकी निराशा-नाकामी का प्रतीक’, अखिलेश यादव के निशाने पर सीएम योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.