UP News : हमीरपुर में पत्रकारों को बंधक बनाकर मारपीट के आरोप में एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

UP News : हमीरपुर में दो पत्रकारों को बंधक बनाकर उन्हें कपड़े उतारकर पीटे जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार एक नवंबर को पत्रकारों की पिटाई से सम्बंधित एक वीडियो वायरल हुआ है। इसको लेकर पूर्व में ही मुकदमा दर्ज किया गया है। इस पूरे घटनाक्रम में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।

बताते चलें कि यूपी के हमीरपुर जिले में दो पत्रकारों को घर में बंधक बनाकर जमकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने नगर पंचायत के चैयरमैन समेत आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक जिले के सरीला कस्बे में पत्रकार अमित द्विवेदी अपने साथी पत्रकार शैलेंद्र मिश्रा के साथ नगर पंचायत सरीला के चेयरमैन के बुलाने पर उसके घर गए थे। वहां दोनों को बंधक बना लिया गया। आरोप है कि इन दोनों पत्रकारों के साथ जमकर मारपीट की गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। घायल पत्रकारों का मेडिकल करवाकर पुलिस ने नगर पंचायत चेयरमैन सहित आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।

सूत्रों के अनुसार नगर पंचायत के चेयरमैन पवन कुमार अनुरागी ने फोन कर अपने मित्र के घर दोनों पत्रकारों को बुलाया था। घर पहुंचने पर बंदूक के दम पर बंधक बनाकर उनसे मारपीट की गई। आरोप है कि मारपीट के दौरान पत्रकारों का वीडियो भी बनाया गया।

सूत्रों के अनुसार तहरीर मिलने पर नगर पंचायत सरीला के चेयरमैन पवन कुमार अनुरागी, अखिलेश राजपूत, विक्रम यादव, नरेंद्र विश्वकर्मा, आरके सोनी, आकाश अनुरागी समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

वहीं, दूसरी तरफ सरीला कस्बा के रहने वाले आकाश अनुरागी ने दोनों पत्रकारों के खिलाफ जरिया थाने में लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि दोनों पत्रकार असलहा लेकर घर में घुसे और तोड़फोड़ की है।

 

ये भी पढ़ें – UP News : पद से हटाए गए बागपत कांग्रेस जिलाध्यक्ष युनूस चौधरी, अजय राय ने की कार्रवाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.