UP News: बेटे की शादी के जश्न से पहले आई पिता के मौत की खबर, परिवार में मचा कोहराम

Sandesh Wahak Digital Desk: नोएडा के सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के सेक्टर 56 स्थित एक होटल में ठहरे उत्तर प्रदेश पुलिस के रिटायर्ड उपनिरीक्षक की सोमवार तड़के होटल की तीसरी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि भदोही जिले के बनकट ओपेरा गांव के निवासी जसवंत यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक थे। स्वैच्छिक सेवानिवृत्त लेने के बाद वे ग्राम प्रधान बने।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 28 नवंबर को अपने बेटे की गांव में शादी को लेकर वह तैयारियों में जुटे थे। इसी सिलसिले में वह अपने भतीजे अभिनव व जयप्रकाश के साथ नोएडा आए थे। तीनों शनिवार को सेक्टर 56 स्थित होटल ‘सिल्वर इन’ में ठहरे थे। रविवार तड़के यादव संदिग्ध परिस्थितियों में होटल की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए।

उन्होंने बताया कि यादव को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यादव होटल की बालकनी से असंतुलित होकर नीचे गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

Also Read: सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा, शादी से लौट रहे जीजा-साले की मौत, एक अन्य घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.