UP News: पीआरडी जवानों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने 26% बढ़ाया दैनिक भत्ता
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के पीआरडी (प्रादेशिक रक्षक दल) जवानों को नए वर्ष पर बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने इन जवानों के दैनिक भत्ते में 26% की वृद्धि की है, जिससे अब उन्हें प्रति दिन 500 रुपये भत्ता मिलेगा। पहले यह भत्ता 395 रुपये था। भत्ते में इस बढ़ोतरी से प्रदेश के करीब 35 हजार पीआरडी जवानों को सीधा लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भत्ता बढ़ाने के इस निर्णय से पीआरडी जवानों में खुशी की लहर है। सरकार का यह कदम उनके कार्यों को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा मंगल दलों से समाज सेवा के विभिन्न कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है। उन्होंने नशे के कारोबार को समाप्त करने, स्वच्छता अभियान चलाने, खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा देने और टीबी के रोगियों को चिन्हित कर उनकी मदद करने में सहयोग करने का अनुरोध किया है।
सरकार के इस फैसले से जहां पीआरडी जवानों का उत्साह बढ़ा है, वहीं युवाओं को समाज सुधार के कार्यों में अधिक सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया है।
Also Read: ‘मुझे 40 लाख रुपये की जरूरत है’, CM आतिशी ने शुरु किया क्राउड फंडिंग अभियान, जनता से मांगी मदद