UP News : दुधवा नेशनल पार्क का नया पर्यटन सत्र शुरू, पहले दिन फ्री में मिली सैलानियों को एंट्री

UP News : दुधवा नेशनल पार्क के नवीन पर्यटन सत्र का आज से शुभारम्भ हो गया है। इस मौके पर विधि-विधान से पूजन कर आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु और विधायक रोमी साहनी ने सैलानियों के वाहनों को रवाना किया। आज सैलानी फ्री एंट्री के जरिये दुधवा में वन्य जीवों को देख सकेंगे।

अतिथियों ने राजकीय हथिनी गंगाकली को गुड़, केला आदि खिलाकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान बड़ी तादाद में स्थानीय सैलानियों की भी भीड़ लगी रही। दुधवा नेशनल पार्क प्रशासन द्वारा 90 गाइडों का चयन किया गया है। यह 90 गाइड दुधवा पार्क पहुंचने वाले सैलानियों को जंगल सफारी कराने के साथ ही दुधवा के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारियां देने का काम करेंगे। इसके अलावा करीब 60 जिप्सी व जीनान गाड़ियां भी सैलानियों को जंगल का भ्रमण कराने के लिए तैयार की गईं हैं।

ये भी पढ़ें – Chhath Festival : यूपी में स्वच्छ घाट प्रतियोगिता का आयोजन, ‘नो प्लास्टिक जोन’ घोषित

Get real time updates directly on you device, subscribe now.