UP News : कैसरगंज नगर पंचायत में विकास कार्यों में लापरवाही, पुलिया निर्माण पर संकट
UP News : नगर पंचायत कैसरगंज के वार्ड नंबर 14, एनी हतेंशी में स्थानीय विकास कार्य ठप पड़े हैं, जिससे निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड के सभासद फिरोज आक़िब ने नगर पंचायत अधिकारी ईओ शिवम दिवेदी को पत्र लिखकर एनी बादेपुर रोड पर आफताब के घर और नजमुद्दीन के घर के सामने नाली में जल क्रॉसिंग के लिए पुलिया निर्माण की मांग की थी। लेकिन कई महीनों के बावजूद इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
पुलिया निर्माण न होने से परेशानी
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बारिश के मौसम में सड़क और नाली का पानी रुकने से आवागमन में मुश्किलें बढ़ जाती हैं। स्कूली बच्चों और रोज़ाना आवाजाही करने वाले लोगों को भी काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सभासद फिरोज आक़िब ने कई बार नगर अधिकारी से निर्माण कार्य शुरू कराने का आग्रह किया है, लेकिन प्रशासनिक अनदेखी के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों का आरोप है कि राजनीतिक खींचतान और प्रशासनिक उदासीनता के चलते विकास कार्य रुक गए हैं।
कमल राज सिंह सुपर वाइजर की जगह पर कार्यरत था। उसे 10 महीने से तनख्वाह नहीं मिली और राजनीति के दबाव में उसे बिना कोई कारण बताये बाहर निकल दिया। कई बार शिकायत की गई, लेकिन नगर पंचायत अधिकारी तहसील से लेकर डीएम तक आख्या उसके मुताबिक नहीं लगा कर अधिकारी को गुमराह कर रहा है।
नगर पंचायत के ठेका कर्मचारी भी काफ़ी समय से परेशानी झेल रहे हैं। लगभग दस महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिला है, जिससे उनकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। कर्मचारियों का कहना है कि नगर प्रशासन की ओर से केवल आश्वासन ही मिल रहे हैं, लेकिन भुगतान के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई है।
विकास की रफ्तार पर राजनीति का असर
स्थानीय लोगों का मानना है कि नगर पंचायत में राजनीति के कारण विकास कार्य धीमी गति से हो रहे हैं। समस्याओं के समाधान के लिए सभासद और अधिकारी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते रहते हैं, लेकिन इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
नगरवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द पुलिया निर्माण का कार्य शुरू किया जाए और ठेका कर्मचारियों को वेतन का भुगतान कर उनके परिवारों को राहत दी जाए। लोगों को उम्मीद है कि जिम्मेदार अधिकारी इस दिशा में शीघ्र कदम उठाकर विकास कार्यों को गति देंगे।
ये भी पढ़ें – Bahraich News : विकास भवन में ‘सशक्त गाँव विकसित राष्ट्र’ परियोजना का शुभारंभ