UP News : रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, सामने आ रही है यह वजह

UP News : राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वहीं सिद्दीकी ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म X पर ल‍िखा कि मैंने अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को को भेज दिया है। मैं ख़ामोशी से देश के लोकतांत्रिक ढांचे को समाप्त होते नहीं देख सकता।

मैं जयंत सिंह जी और रालोद मैं अपने साथियों का आभारी हूं। पर भारी मन से रालोद से दूरी बनाने के लिए मजबूर हूं। आगे उन्होंने कहा कि मैं और मेरा परिवार इंदिरा के आपातकाल के खिलाफ खड़े हुए थे और आज उन सभी संस्थानों को कमजोर होते हुए चुपचाप नहीं देख सकते, जिन्होंने एकजुट होकर भारत को दुनिया के महान देशों में से एक बनाया है।

आज जब भारत के संविधान और लोकतांत्रिक ढांचा खतरे मैं है, खामोश रहना पाप है। भारत की एकता, अखंडता विकास और भाईचारा सर्वप्रिय है। इसे बचाना हर नागरिक की ज‍िम्मेवारी और धरम है। दूसरी ओर राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चौधरी जयंत सिंह 2 दिन बाद चुनाव प्रचार शुरू कर रहे हैं। वह 31 मार्च को मेरठ में हुई जनसभा में भी पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर मौजूद थे।

Also Read : UP Politics: कांग्रेस पार्टी का बड़ा दांव, आम चुनाव के बीच 21 अध्यक्ष बदले और 8 नए चेहरों को मिली जगह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.