UP News : मुख्तार अंसारी की विसरा जांच आयी सामने, मामले में आया नया मोड़

Mukhtar Ansari News : मुख्तार को जेल में जहर देने का मामला ठंडे बस्ते में जाता नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार मुख्तार की विसरा जाांच रिपोर्ट आ गई है, जो न्यायिक जांच टीम को भेज दी गई है। वहीं बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में जहर की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि 28 मार्च की देर रात जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

मुख्तार के परिजनों ने उन्हें जेल में जहर देने का आरोप लगाया था, इस पर प्रशासनिक और न्यायिक जांच टीमें गठित की गईं थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि के बाद भी विसरा जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था। पुलिस के सूत्रों का कहना है कि विसरा रिपोर्ट लखनऊ से आ गई है और उसे न्यायिक जांच टीम को दे दी गई है हालांकि जांच टीम का कोई अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

वहीं करीब 10 दिन पूर्व न्यायिक जांच टीम ने मंडल कारागार के बाद मामले में मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया था, जहां टीम ने कॉलेज प्रबंधन से माफिया के इलाज की बीएचटी रिपोर्ट भी तलब की थी लेकिन इलाज करने वाले 10 से 12 डॉक्टरों से पूछताछ होना अभी बाकी है।

मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों का कहना है कि न्यायिक टीम जब चाहे इलाज करने वाले डॉक्टरों के बयान ले सकती है। प्रशासन की जांच टीम ने मुख्तार की मौत के मामले में सार्वजनिक नोटिस जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि कोई भी व्यक्ति मौत से जुड़ी कोई भी जानकारी अथवा बयान दे सकता है लेकिन अभी तक कोई नहीं पहुंचा।

Also Read : UP News : 40 यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई, 4 लोगों की हुई मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.