UP News: मेरठ जेल पहुंचे सांसद अरुण गोविल, साहिल और मुस्कान से की मुलाकात

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मेरठ हुए बहुचर्चित हत्याकांड, सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल और मुस्कान से मिलने सांसद अरुण गोविल मेरठ जेल पहुंचे। जहां उन्होंने साहिल और मुस्कान को रामायण दी।
ऐसे में रविवार को मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल मेरठ जेल पहुंचे। जेल में सांसद अरुण गोविल ने 1500 के करीब रामायण यहां वितरित की। इस दौरान जेल में सांसद अरुण गोविल की मुलाकात मुस्कान और साहिल से भी हुई। दोनों ने रामायण लेने की इच्छा जताई, दोनों आरोपी रामायण प्राप्त करने के लिए आगे आए।
सांसद अरुण गोविल ने बताया कि साहिल और मुस्कान को रामायण देते हुए उन्होंने देखा कि मुस्कान की आंखों में पश्चाताप के आंसू छलक पड़े, जबकि साहिल गहरी सोच में डूब गया। सांसद अरुण गोविल ने कैदियों को समझाया कि रामायण केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा में ले जाने वाली एक प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि जो बीत गया, उसे बदला नहीं जा सकता, लेकिन भविष्य को संवारने का अवसर हमेशा रहता है। उन्होंने कैदियों से अपील की कि जेल से बाहर निकलने के बाद वे इस संकल्प के साथ जीवन व्यतीत करें कि दोबारा अपराध की राह पर न चलें।
तो वहीं दूसरी तरफ सीनियर जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि कैदियों के सुधार और प्रनर्वास के लिए उन्हें विभिन्न कार्यों में लगाया जाता है। जिससे जेल से बाहर आने के बाद वह अपना जीवन यापन ठीक से कर सके। इस दौरान उन्होंने बताया कि सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान को सिलाई-कढ़ाई की ट्रेनिंग दी जा रही है। ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके। जबकि साहिल को जैविक खेती की शिक्षा दी जा रही है। ताकि वह अपनी जीविका अच्छी तरह से चला सके।
Also Read: UP News: प्रयागराज में घूसखोरी रैकेट में शामिल इंजीनियर गिरफ्तार, CBI ने की कार्रवाई