UP News : मायावती तय करेंगी उपचुनाव की रणनीति, लखनऊ में बुलाई बड़ी बैठक
UP News : उत्तर प्रदेश में उपचुनावों से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेजी से बढ़ रही हैं। बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती प्रदेश में होने वाले उप चुनावों को लेकर काफी सक्रिय दिखाई पड़ रही हैं। इसको लेकर आगामी 19 सितम्बर को बसपा अध्यक्ष मायावती ने पार्टी नेताओं की एक बड़ी बैठक लखनऊ में प्रदेश कार्यालय पर बुलाई है।
पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस बैठक में बसपा अध्यक्ष नेताओं से उनके जिले से सम्बंधित गतिविधियों और पार्टी के कामों का फीड बैक लेंगी। इसके अलावा पार्टी की तरफ से पूर्व की बैठकों में दिए गए निर्देश के अनुरूप पार्टी से जुड़े कार्यक्रमों का संचालन किस स्तर पर है इसकी भी समीक्षा मायावती करेंगी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। हालाँकि अभी इसको लेकर किसी तारीख का आधिकारिक ऐलान चुनाव आयोग की तरफ से नहीं किया गया है। इसके बावजूद सत्ता और विपक्ष दोनों ही चुनावों को लेकर अपना-अपना दावा पेश करते हुए प्रचार में जुटे हैं। मायावती की तरफ से बुलाई गई बैठक में उपचुनावों को लेकर रणनीति तय की जाएगी। कहा जा रहा है कि इस बैठक में सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और बूथ कमेटियों के सदस्यों के अलावा जोनल कोआर्डिनेटर मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें – PM Modi 74th Birthday : भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, कहा-विश्व में बढ़ा भारत का सम्मान