UP News : मायावती ने योगी सरकार के फैसले का किया विरोध, कहा-कैसे पढ़ेंगे गरीब बच्चे

UP News : बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने योगी सरकार के स्कूलों को विलय करने सम्बन्धी फैसले का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि सरकार स्कूलों में सुधार करने की बजाए उन्हें बंद करने और विलय करने जैसे निर्णय ले रही है जो उचित नहीं है। मायावती ने सवाल उठाया है कि ऐसे हालातों में गरीब बच्चे आखिर कहां और कैसे पढ़ेंगे।

बता दें कि डीजी स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा की तरफ से ऐसे स्कूलों को चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं जहां छात्रों की संख्या पचास से कम है। सरकार ऐसे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पास के दूसरे स्कूलों में समायोजित करेगी। इसको लेकर सभी जिलों के बीएसए को निर्देश जारी किया गया है।

मायावती ने उठाये सवाल 

1. यूपी सरकार द्वारा 50 से कम छात्रों वाले बदहाल 27,764 परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जरूरी सुधार करके उन्हें बेहतर बनाने के उपाय करने के बजाय उनको बंद करके उनका दूसरे स्कूलों में विलय करने का फैसला उचित नहीं। ऐसे में गरीब बच्चे आखिर कहाँ और कैसे पढ़ेंगे?

2. यूपी व देश के अधिकतर राज्यों में खासकर प्राइमरी व सेकण्डरी शिक्षा का बहुत ही बुरा हाल है जिस कारण गरीब परिवार के करोड़ों बच्चे अच्छी शिक्षा तो दूर सही शिक्षा से भी लगातार वंचित हैं। ओडिसा सरकार द्वारा कम छात्रों वाले स्कूलों को बंद करने का भी फैसला अनुचित।

3. सरकारों की इसी प्रकार की गरीब व जनविरोधी नीतियों का परिणाम है कि लोग प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने को मजबूर हो रहे हैं, जैसाकि सर्वे से स्पष्ट है, किन्तु सरकार द्वारा शिक्षा पर समुचित धन व ध्यान देकर इनमें जरूरी सुधार करने के बजाय इनको बंद करना ठीक नहीं।

ये भी पढ़ें – Jharkhand Election : सपा ने 21 प्रत्याशियों को दिया टिकट, पेश किया मजबूत दावा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.