UP News : PM मोदी के बयान पर मायावती ने जताई नाराजगी, पूछा सवाल-कब आएंगे लोगों के अच्छे दिन

UP News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से लम्बा भाषण दिया था। इस भाषण में शामिल एक शब्द को लेकर विपक्ष काफी बिफरा हुआ है। यूनिफार्म सिविल कोड का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कम्युनल शब्द का इस्तेमाल किया। जिसको लेकर विपक्ष की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया की जा रही है। बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने इस शब्द पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपने अधिकृत एक्स अकाउंट पर लिखा है।

उन्होंने लिखा है- पीएम ने 15 अगस्त को लाल क़िले से संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सभी धर्मों का एक-समान सम्मान के धर्मनिरपेक्षता के सिद्धान्त की संवैधानिक व्यवस्था को ’कम्युनल’ कहा है, क्या ये उचित है? सरकार संविधान की मंशा के हिसाब से सेक्युलरिज्म का पालन करे, यही सच्ची देशभक्ति व राजधर्म है. मायावती ने कहा है- इतना ही नहीं, बल्कि पीएम देश की अपार गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व पिछड़ेपन आदि की ज्वलन्त राष्ट्रीय समस्याओं पर इससे प्रभावित करीब सवा सौ करोड़ लोगों में उम्मीद की कोई नई किरण नहीं जगा पाए। बीएसपी सुप्रीमो ने सवाल किया कि लोगों के ’अच्छे दिन’ कब आयेंगे?

 

ये भी पढ़ें –आज हो सकता है इन राज्यों में विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान! 3 बजे आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.