UP News : देश में महिला अपराधों पर मायावती ने जताई चिंता, सरकारों से की ये बड़ी अपील
UP News : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने बृहस्पतिवार को राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि वे महिलाओं के साथ अपराध के खिलाफ दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कड़े कदम उठाएं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा है, “देश में कभी बंगाल, कभी महाराष्ट्र के बदलापुर, कभी बिहार तो कभी उत्तर प्रदेश के कन्नौज, आगरा एवं फर्रुखाबाद जिले में मासूम नाबालिग बच्चियों और महिलाओं के साथ खासकर दुष्कर्म, हत्या और आत्महत्या जैसी हो रही घटनाएं अति दुःखद एवं चिंताजनक हैं।”
1. देश में कभी बंगाल, कभी महाराष्ट्र के बदलापुर, कभी बिहार में तो कभी यूपी के कन्नौज, आगरा व फर्रूखाबाद ज़िले आदि में भी मासूम बच्चियों नाबालिग़ व महिलाओं पर ख़ासकर रेप, हत्या व आत्महत्या आदि की हो रही घटनाएं अति-दुःखद व चिन्ताजनक। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) August 29, 2024
उन्होंने आगे लिखा है, “केंद्र व सभी राज्य सरकारें इस मामले में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सख्त कदम उठाएं ताकि ऐसी घटनाएं बंद हों, ना कि इसकी आड़ में राजनीति की जाए। यही समय की मांग है तथा यही महिलाओं के हित में भी है।”
2. केन्द्र व सभी राज्य सरकारें, इस मामले में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सख़्त कदम उठाएं, ताकि ऐसी घटनायें जल्दी होना बन्द हो, ना कि इसकी आड़ में राजनीति की जाए, यही समय की मांग है तथा यही महिलाओं के हित में भी है। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) August 29, 2024
ये भी पढ़ें – UP New Social Media policy पर अखिलेश का तंज, कहा-हम बाँट रहे हैं दाने, गाओ हमारे गाने