UP News : बाढ़ से घिरे कुशीनगर के कई गांव, निरीक्षण कर रही मेडिकल टीम
UP News : यूपी में बारिश और बांधों से छोड़े गए पाने से कुशीनगर और श्रावस्ती के कई गांव प्रभावित हुए हैं। नेपाल के गंडक बैराज से 5 लाख 65 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद खड्डा तहसील के आधा दर्जन गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। सडकों पर पानी भर जाने की वजह से इन गांव का संपर्क अन्य जगहों से कट गया है। गांवों में बीमारी फैलने की आशंका के बीच कई मेडिकल टीम निरीक्षण कर रही हैं।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचने के लिए डीएम, एसपी और क्षेत्रीय विधायक स्टीमर, ट्रैक्टर ट्रॉली आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं और गांव के लोगों तक राहत सामग्री पहुंचा रहे है।
कुशीनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश पटैरिया ने बताया कि भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे कुछ गांव भी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि टीम आज गांवों का निरीक्षण कर रही है और कैंप लगाकर पीड़ितों का इलाज कर रही है। मैंने लोगों का हालचाल जाना है और दवाइयां उपलब्ध कराई हैं।
ये भी पढ़ें – Varanasi News : प्राक्टोरियल टीम से भिड़े BHU के छात्र, जमकर हुई धक्का-मुक्की