UP News : हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, 17 की मौत और 18 की हालत गंभीर

UP News : उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां 17 लोगों की मौत हो गई और 18 गंभीर रूप से घायल हुए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बताई जा रही है. शुक्रवार की शाम एक मैक्स लोडर और एक रोडवेज बस के बीच भीषण टक्कर हुई.

बताया जा रहा है कि मैक्स में लगभग 35 लोग सवार थे और सभी मुकुंद खेड़ा तेरहवीं भोज खाकर खंदौली के पास गांव सेवला वापस लौट रहे थे. यह दर्दनाक घटना घटना आगरा-अलीगढ़ बाईपास पर मीतई गांव के पास हुई. मरने वालों में बच्चे और महिला-पुरुष शामिल हैं. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने बताया कि हादसे के शिकार सभी लोग सासनी से खंदौली जा रहे थे. ड्राइवर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. घायलों में से 4 की हालत गंभीर है, जिन्हें उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने 50–50 हजार की आर्थिक सहायता का किया एलान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, जिलाधिकारी आशीष कुमार, सीओ हिमांशु माथुर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस की सड़क दुर्घटना में दिवंगत व्यक्तियों के आश्रितों को दो–दो लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 50–50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं.

 

Also Read : ‘कांग्रेस ने मेरे खिलाफ षड़यंत्र किया’, विनेश फोगाट के राजनीति में जाने पर बोले बृजभूषण शरण सिंह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.