UP News: एटा में बड़ा सड़क हादसा, कार और ट्रक की भीषण भिड़ंत, तीन की मौत, एक अन्य घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश के एटा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में कार और ट्रक की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक अन्य घायल हो गया। यह हादसा गांव गदनपुर के पास हुआ, जब एक वैगनार कार और ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार रात की है जब कार सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने एक साथी को उसके गांव छोड़ने नगला गलू जा रहे थे तभी ट्रक से भिड़ंत हो गई।

उसने बताया कि हादसे में अनूप (26), उसके दोस्त इकेश (25) और करू (35) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और अमित घायल हो गया जिसका एक निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतकों की पहचान अनूप (गांव नगला समन, थाना देहात), इकेश (गांव जिटौली) और अमित (गांव रमिया, फिरोजाबाद) के रूप में हुई है। यह तीनों लोग एटा से अवागढ़ की तरफ जा रहे थे। जैसे ही हादसा हुआ, कार के सवारों ने तड़पते हुए अपनी जान गंवा दी। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Also Read: Lucknow Crime: विकासनगर क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़, छिनैती मामले के…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.