UP News : गाजियाबाद में बड़ा हादसा, मकान में आग लगने से 3 की मौत, खाना बनाते वक्त सिलेंडर में लगी आग

UP News : गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में रविवार को एक मकान में आग लग गई, जहां इस अग्निकांड में परिवार के सात सदस्य झुलस गए। वहीं इसमें मां और दो बेटियों की मौत हो गई है। चार का इलाज दिल्ली के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल (GTB) में चल रहा है। यह मकान टीला मोड़ थाना क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में अंडर कंस्ट्रक्शन था।

वहीं रसोई में खाना बनाते वक्त ये हादसा हुआ। दिल्ली के GTB हॉस्पिटल में नाथूराम ( 55 वर्ष), मुकेश (40 वर्ष), बागमती (35 वर्ष), सोनू (35 वर्ष), हिमानी (18 वर्ष), अंकित (17 वर्ष) और प्रियंका (16 वर्ष) को भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि यहां पर महिला और दो बेटियों की मौत हो गई है।

घर के बाहर गेट पर कुछ वेल्डिंग कार्य चल रहा था। हो सकता है कि वेल्डिंग की चिंगारी रसोई गैस सिलेंडर तक जा पहुंची हों। या फिर आग की कोई और वजह भी हो सकती है। इधर, आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

Also Read : मायावती ने आकाश आनंद को फिर बनाया उत्तराधिकारी, समीक्षा बैठक में किया बड़ा ऐलान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.