UP News: लखीमपुर खीरी में दहशत फैलाने वाला तेंदुआ पिंजरे में कैद, 45 दिन तक चला ऑपरेशन
UP News: लखीमपुर की धौरहरा वन रेंज से लगे गाँवों में दहशत का पर्याय बने तेंदुए को बुधवार को वनकर्मियों ने पिंजरे में कैद कर लिया। बता दें कि तेंदुए को पकड़ने के लिए बीते 45 दिनों से ऑपरेशन चलाया जा रहा था। तेंदुए की दहशत झेल रहे ग्रामीण इसको लेकर राहत महसूस कर रहे हैं।
बता दें कि धौरहरा वन रेंज के दुघट्टा धौरहरा, सुजईकुंड़ा और धूसाखुर्द घोसियाना सहित क्षेत्र में छुट्टा पशुओं और कुत्तों के ऊपर तेंदुए ने कई बार हमला किया था। वन विभाग ने तेंदुआ की लोकेशन के आधार पर अलग-अलग जगहों पर पिंजरे और नाइट विजन कैमरे भी लगाए थे।
मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया तेंदुआ नर है, जिसकी उम्र करीब तीन वर्ष है। वह पूरी तरह स्वस्थ है। क्षेत्रीय वनाधिकारी के अनुसार मेडिकल परीक्षण के बाद तेंदुए को जंगल में छोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें – Lakhimpur Kheri: BJP विधायक योगेश वर्मा से मारपीट का मामला, बोले- भुगतना पड़ेगा इसका खामियाजा