UP News : परिवहन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, जानिए क्या है कारण
UP News : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की तरफ से छठ पर्व को लेकर कई रुट पर अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू किया है। बावजूद इसके दिवाली के बाद दिल्ली सहित कई शहरों को वापस लौटने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में परिवहन विभाग की तरफ से आगामी रविवार तक स्थिति को देखते हुए सभी कर्मचारियों व अफसरों की छुट्टियां रद्द की गई हैं।
बताते चलें कि छठ पर्व में बुधवार को खरना मनाया जा रहा है। जबकि गुरुवार को छठ पर्व का अर्घ्य देकर समापन किया जायेगा। ऐसे में पूर्वांचल से कई शहरों में लोग सफर कर वापसी करेंगे। ट्रेनों में जगह न मिलने के कारण लोग अतिरिक्त चलाई गई बसों में यात्रा कर रहे हैं। इस सेवा को सुनिश्चित करने के लिए अफसरों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
लखनऊ परिक्षेत्र के आलमबाग, कैसरबाग, चारबाग, अवध, रायबरेली, बाराबंकी आदि बस अड्डों से हर रोज 50 हजार लोग यात्रा करते हैं। पिछले एक सप्ताह में यह संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गई है। पिछले सात दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो इन डिपो से 7.37 लाख लोगों ने यात्रा की है। ये संख्या सप्ताह के अंत तक और बढ़ने की सम्भावना है।
ये भी पढ़ें – UPMSCL: दूसरे राज्यों में ब्लैकलिस्ट फर्मों को दवाओं के ठेके देने की साजिश