UP News: लखनऊ में LDA प्लॉट घोटाले का भंडाफोड़, STF ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के खाली प्लॉटों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने वाले गिरोह के छह सदस्यों को STF ने गिरफ्तार किया है.

special task force

इस दौरान आरोपियों के पास से 23 प्लॉटों की फर्जी रजिस्ट्रियां व अन्य दस्तावेज मिले हैं. गैंग के सदस्य अब तक 80 प्लॉट फर्जी तरीके से बेच चुके हैं. आपको बतादें कि STF को LDA के कुछ बाबुओं के खिलाफ भी सबूत मिले हैं.

दरअसल, भोपाल के औशंगाबाद निवासी सर्वेश कुमार गौतम ने 21 जनवरी को LDA के खाली प्लॉटों को बेचने वाले गैंग के बारे में शिकायत दर्ज करवाई थी.

STF के DSP दीपक सिंह की टीम को गुरुवार को सूचना मिली कि गोमतीनगर में गैंग के सदस्य एक डील करने आने वाले हैं. टीम ने घेराबंदी की तो क्रेटा (UP 32 P0300) और स्विफ्ट डिजायर कार से कुछ लोग आए.

थोड़ी ही देर में गैंग का सदस्य अमर सिंह इनोवा (UP32NB-8589) भी वहां पहुंचा. थोड़ी बातचीत के बाद अमर तो मौके से निकल गया. लेकिन गैंग के बाकी सदस्य एक जगह रुक कर बात करने लगे. इस बीच STF ने घेराबंदी कर छह लोगों को दबोच लिया. गाड़ियों की तलाशी ली गई, तो 23 रजिस्ट्रियां, पासबुक, चेकबुक और अन्य सामान बरामद हुए हैं.

बेच चुके हैं 80 प्लॉट

आरोपी ने एसटीएफ को बताया कि गैंग के सदस्य अब तक 80 प्लॉट फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच चुके हैं. गैंग के अलग-अलग सदस्‍य फर्जी पेपर तैयार करने, खरीदार जुटाने, आधार कार्ड तैयार करने, रजिस्ट्री के लिए गवाह जुटाने का काम करते थे. बताया गया कि ये लोग भू-माफिया के लिए भी कई भूखंडों के फर्जी पेपर बना चुके हैं.

क्या बोले अधिकारी?

वहीं, एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और कई लोगों को धोखा दे चुका था. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके संपर्कों की भी जांच की जा रही है. एलडीए से जुड़े कुछ अधिकारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में है और जल्द ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है.

साथ ही पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है. इसके अलावा लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. अगर कोई प्लॉट खरीद रहा है, तो उसे एलडीए से सत्यापन कराना अनिवार्य है. प्रशासन ने कहा है कि इस तरह की धोखाधड़ी रोकने के लिए अब ऑनलाइन रजिस्ट्री और डिजिटल वेरिफिकेशन को अनिवार्य किया जाएगा.

यह घोटाला उन लोगों के लिए एक चेतावनी है. जो सस्ते प्लॉट के लालच में बिना जांच-पड़ताल किए खरीदारी कर लेते हैं. एलडीए और पुलिस ने अपील की है कि प्लॉट खरीदने से पहले सभी दस्तावेजों की पूरी तरह जांच कर लें.

Also Read: UP News: अवैध ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ 1 अप्रैल से चलेगा अभियान, CM योगी ने दिए कड़े निर्देश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.