UP News : लाठीचार्ज के खिलाफ वकीलों की स्ट्राइक, बार काउंसिल ऑफ यूपी ने लगाया बड़ा आरोप
UP News : गाजियाबाद में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के बाद बड़ा बवाल शुरू हो गया है। पूरे वेस्टर्न यूपी में वकीलों ने स्ट्राइक कर दी है। साथ ही नाराज वकील जिला जज के ट्रांसफर की मांग पर अड़े हुए हैं। वहीँ बार कॉउंसिल ऑफ यूपी ने प्रयागराज में एक आपात बैठक बुलाकर इस पूरे मामले पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ ने पूरे घटनाक्रम को लेकर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स बुलाकर अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कराया गया। उन्होंने कहा कि जांच के बाद सभी तथ्य सामने आ जाएंगे।
बताते चलें कि गाजियाबाद में जिला जज की कोर्ट में वकीलों और जज के बीच ऐसी नोकझोंक हुई कि बात जबरदस्त हंगामे तक पहुँच गई। पुलिस ने बल प्रयोग कर वकीलों को कोर्ट से खदेड़ा। जिसके बाद गुस्साए वकीलों ने तोड़फोड़ कर कचहरी चौकी को जला दिया। पुलिस ने पूर्व बार अध्यक्ष नाहर सिंह यादव समेत 50 अज्ञात वकीलों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए हैं। इसमें वकीलों पर तोड़फोड़, पथराव, सरकारी कार्य में बाधा डालने, आगजनी जैसे संगीन आरोप हैं।
वकीलों पर हुए लाठीचार्ज पर बार काउंसिल ऑफ यूपी के अध्यक्ष शिवकुमार गौड़ ने गाजियाबाद में विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने पूरे केस की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए एक विशेष कमेटी भी बनाई है। इसमें रोहिताश्व अग्रवाल, मधुसूदन त्रिपाठी, अरुण त्रिपाठी, अजय यादव और प्रशांत सिंह अटल को शामिल हैं। पूरे मामले की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट बार काउंसिल में पेश करने के निर्देश कमेटी को निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें – Bhadohi News : प्रिंसिपल हत्याकांड के दो आरोपी पुलिस एनकाउंटर में अरेस्ट, सुपारी देकर कराया गया मर्डर