UP News: जया प्रदा को मिली बड़ी राहत, इस मामले में कोर्ट ने किया बरी
Sandesh Wahak Digital Desk: फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जय प्रदा को रामपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने जया प्रदा को आचार संहिता के एक मामले में सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। इस दौरान जया प्रदा कोर्ट में मौजूद रहीं।
जया प्रदा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का यह मामला 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान स्वार थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया था। आचार संहिता लागू होने के बावजूद उन्होंने एक सड़क का उद्घाटन कर दिया था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था और मामले में साक्ष्यों की कमी के चलते अदालत ने उन्हें राहत दी है।
पूर्व सांसद पर आचार संहिता के उल्लंघन के अन्य मामले भी दर्ज थे। लेकिन उन्हें राहत मिल गई थी। इस मामले में 2019 में केमरी पुलिस स्टेशन में उन पर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण देने का आरोप दर्ज किया गया था। अदालत ने गवाहों की कमी के चलते उन्हें यहां भी दोषमुक्त करार दिया था।
Also Read: Bahraich Violence: बहराइच में तीसरे दिन भी इंटरनेट बंद, हिंसा के मुख्य आरोपी की तलाश…