UP News : 53 ARTO का वेतन रोकने के निर्देश जारी, जानिये क्या है पूरा मामला
UP News : यूपी के विभागों में भी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का असर देखने को मिल रहा है। लापरवाह अफसरों पर नकेल कसी जा रही है। राज्य परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह की तरफ से 53 ARTO (प्रवर्तन) का सितंबर माह का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि इन एआरटीओ ने बीते 1 जुलाई से 31 अगस्त के बीच निर्धारित किये गए जुर्माना और टैक्स वसूली के लक्ष्य को पूरा नहीं किया है।
गौरतलब है कि सीएम योगी लगातार विभागीय समीक्षा कर राजस्व बढ़ाने के निर्देश दे रहे हैं, जिससे प्रदेश में विकास कार्यों को गति दी जा सके। साथ ही भ्रष्टाचार को भी रोका जा सके। परिवहन आयुक्त कार्यालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार 53 जनपदों में प्रशमन शुल्क का लक्ष्य पूरा नहीं किया जा, जिसके चलते ये कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यालय स्तर से लगातार निर्देश दिए जाते हैं कि प्रशमन शुल्क के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किये जाने हेतु फील्ड में तैनात अधिकारी प्रयास करते रहें। इसमें लापरवाही होने पर कार्रवाई की जाती है।
75 जिलों में दिया गया लक्ष्य
प्रदेश के 75 जिलों में 91 करोड़ 39 लाख रुपए का टैक्स और जुर्माना वसूलने का लक्ष्य दिया गया था। इस दौरान सिर्फ 62 करोड़ 28 लाख रुपए की वसूली हुई। जो लक्ष्य के 49.29 फीसदी रही है। इस दौरान प्रदेश में लक्ष्य से 29.11 करोड़ की कम वसूली हुई।
इन जिलों के एआरटीओ का रोका गया वेतन
मिर्जापुर, कानपुर देहात, बस्ती, मैनपुरी, कन्नौज, बाराबंकी, हाथरस, उन्नाव, अमेठी, रायबरेली, बरेली, शाहजहांपुर, कौशांबी, चंदौली, आजमगढ़, संतकबीरनगर, कानपुरनगर, गाजियाबाद, बिजनौर, मथुरा, झांसी, मेरठ, गोरखपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, सीतापुर, बंदायू, भदोही, अयोध्या, अलीगढ़,वाराणसी, संभल, अमरोहा,रामपुर, मुजफ्फरनगर, सुल्तानपुर, औरया, गोंडा, बुलंदशहर, सहारनपुर, बांदा, श्रावस्ती, बलिया, चित्रकूट, गौतमबुद्धनगर, मुरादाबाद, प्रयागराज, फिरोजाबाद, लखनऊ सहित अन्य जिलों के एआरटीओ का वेतन रोक दिया है।
ये भी पढ़ें – Varanasi News : रिसर्च पेपर बने BHU में 11 वैज्ञानिकों के लिए मुसीबत, इस बड़ी कंपनी ने ठोका 5 करोड़ की मानहानि का दावा