UP News: ‘अगर 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो…’, CM योगी को मिली जान से मारने की धमकी

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. इसबार मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक नंबर से मैसेज आया है. इसमें लिखा था- अगर योगी ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे.

CM Yogi

दरअसल, मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल सेल को अज्ञात नंबर से मैसेज आया है, जिसमें कहा गया है कि अगर योगी ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो हम उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे.

जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को ये धमकी शनिवार की शाम को मिली है. यूपी के मुख्यमंत्री के लिए धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर है.

एक ओर मुंबई पुलिस इस कॉल की जांच में जुट गई है और मैसेज भेजने वाले की तलाश कर रही है. वहीं, दूसरी ओर इसको लेकर यूपी पुलिस को इसकी डिटेल भेजी गई है. मुंबई पुलिस से इनपुट मिलने के बाद यूपी पुलिस भी इसकी जांच में जुट गई है.

सीएम योगी को कई बार मिल चुकी हैं धमकी

CM Yogi Adityanath

इस साल सीएम योगी को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं. धमकी देने वालों को यूपी पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया था. किसी ने डायल 112 पर कॉल कर धमकी दी तो किसी ने फेसबुक और ट्विटर के जरिए. हालांकि, इन सभी को यूपी पुलिस ने कुछ ही दिनों में गिरफ्तार कर लिया था.

इसी साल 23 अप्रैल को एक शख्स ने डायल 112 पर मैसेज कर धमकी थी, जिसमें अपराधी ने लिखा था, “सीएम योगी को मार दूंगा जल्द ही.” इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हुईं और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया.

इसी तरह एक शख्स ने ट्विटर पर धमकी दी, उसे मुंबई से गिरफ्तार किया गया. एक शख्स ने फेसबुक पर धमकी दी, उसे बिहार के फुलवारिया शरीफ से पुलिस घसीटकर यूपी ले आई.

गोलियों से भूनकर कर दी गई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

CM Yogi Adityanath

आपको बता दें कि एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की विजयादशमी के दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. और कहा था कि सलमान खान और दाऊद इब्राहिम से जुड़े लोग अपना हिसाब-किताब तैयार रखें.

Also Read: UP News: 150 CCTV खंगालने के बाद पकड़ा गया आरोपी, ड्राइवर से झगड़े के बाद स्टूडेंट ने की स्कूल बस पर फायरिंग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.