UP News: बहराइच के 127 मजरों में भेड़ियों की निगरानी को लगेंगी हाईमास्ट लाइटें
देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील ने राहत आयुक्त से किया बजट उपलब्ध कराने का अनुरोध
Sandesh Wahak Digital Desk: देवीपाटन मंडल गोण्डा के बहराइच जिले में ग्रामीण भेड़िए के आंतक से परेशान हैं। जिले में भेड़ियों के हमलों से निपटने के लिए प्रभावित 57 गांवों में हाईमास्ट लाइट लगाई जाएगी। इस कदम का उद्देश्य भेड़ियों की निगरानी और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। 127 लाइटों की स्थापना के लिए 1.55 करोड़ रुपये की मांग राहत आयुक्त से की गई है।
57 गांवों में होगी हाईमास्ट लाइटों की स्थापना, 01 करोड़ 55 लाख रुपये की मांग
मंडल के बहराइच जिले में ग्रामीण भेड़ियों के आंतक से परेशान हैं। तीन माह में भेड़ियों के हमले में दस लोगों की मौत हो चुकी है और 40 से अधिक लोग घायल हैं। वन विभाग व प्रशासन भेड़ियों की निगरानी के साथ ही उन्हें पकड़ने के लिए प्रयास कर रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, बहराइच जिले की महसी तहसील के गांवों में भेड़िए निरंतर लोगों पर हमला कर रहे हैं। निगरानी के साथ ही जान-माल की सुरक्षा के लिए 57 ग्राम पंचायतों के 127 मजरों में हाईमास्ट लाइट स्थापित कराई जानी है।
जिलाधिकारी बहराइच ने राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि से प्रभावित ग्रामों व मजरों में हाईमास्ट लाइट की स्थापना के लिए 01 करोड़ 55 लाख रुपये अवमुक्त कराने की मांग की है। आयुक्त देवीपाटन मंडल शशिभूषण लाल सुशील ने राहत आयुक्त से हाईमास्ट लाइट स्थापना के लिए बजट आवंटित करने का अनुरोध किया है।
बिजली आपूर्ति के लिए भी भेजा पत्र
आयुक्त देवीपाटन मंडल शशिभूषण लाल सुशील ने बहराइच जिले की महसी तहसील के गांवों में वन्य जीव के हमले से निरंतर मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं होने के कारण निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए कहा है। आयुक्त ने प्रभावित सभी गांवों में बिजली आपूर्ति के लिए मुख्य अभियंता बिजली को पत्र भेजा है।
Also Read: सोनभद्र में रेलवे ट्रैक पर गिरा पहाड़ का मलबा, पटरी से उतरी मालगाड़ी, मचा हड़कंप