UP News : शराब के शौकीनों को सरकार ने दिया तोहफा, अब इतने बजे तक खुलेंगी दुकानें
Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी में शराब के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है, जहां क्रिसमस और नए साल के जश्न में कोई कमी ना रह जाए, इसे ध्यान में रखते हुए यूपी की योगी सरकार ने यह फैसला लिया है। बता दें कि पूरे उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें 24 और 31 दिसंबर को रात 11 बजे तक खुली रहेंगी, वहीं यह आदेश उत्तर प्रदेश सरकार के एक्साइज विभाग की तरफ से जारी किया गया है।
योगी सरकार की ओर से जारी किए गए नए निर्देशों के तहत अब 24 और 31 दिसंबर की रात को 11 बजे तक दुकानों पर शराब की बिक्री होगी। जिसके तहत देशी-विदेशी और बीयर की सभी दुकानें रात 11 बजे तक खुलेंगी। इसके पहले गुजरात में भी भाजपा सरकार ने शराब के शौकीनों को थोड़ी राहत दी थी।
गुजरात की सरकार ने शुक्रवार को ‘वैश्विक माहौल’ प्रदान करने के लिए गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में शराब पर लगा प्रतिबंध हटा दिया था। भाजपा सरकार के इस कदम का विपक्ष ने विरोध भी किया था, वहीं विपक्षी नेताओं ने इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण फैसला बताया था जो युवाओं को बर्बाद कर देगा। वहीं सरकार के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि यह निर्णय उन उद्योगों के लिए लिया गया है जो राज्य के बाहर से आ रहे हैं।
Also Read : गरीबों को भूख, बीमारी और मकान के अभाव में मार देती थीं पहले की सरकारें : सीएम योगी