UP News: 130 करोड़ का घोटालेबाज पूर्व जीएम छह अरब की सम्पत्तियों का मालिक

उत्तराखंड इकाई के मुखिया रहे शिव आसरे शर्मा के कारनामों की लम्बी फेहरिस्त, वर्षों पहले छापेमारी करके चुप्पी साध गया आयकर विभाग

Sandesh Wahak Digital Desk: हाल ही में देहरादून पुलिस ने यूपी के राजकीय निर्माण निगम के जिन आधा दर्जन पूर्व इंजीनियरों के खिलाफ 130 करोड़ के घोटाले का मुकदमा दर्ज किया है। उनकी आर्थिक हैसियत किसी धनकुबेर से कम नहीं है।

खासतौर पर उत्तराखंड जोन के जीएम रहे शिव आसरे शर्मा की। जिनके पास छापों में आयकर विभाग को 600 करोड़ से ज्यादा की अकूत सम्पत्तियां कई वर्ष पहले ही मिल गयी थीं। इसके बावजूद आयकर विभाग की बेनामी इकाई ने सम्पत्तियों को जब्त करना जरुरी नहीं समझा। वहीं डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सभी इंजीनियरों से सम्पत्तियों का खुलासा करने का आदेश दिया था। इसे भी अफसरों ने फाइलों में दफन करा दिया। ये पूर्व इंजीनियर तत्कालीन दागी एमडी आरके गोयल के सिपहसालारों में से एक था।

योगी सरकार के यूपी की सत्ता में कदम रखते ही अप्रैल 2017 में आयकर विभाग ने आजमगढ़ निवासी शिव आसरे शर्मा के लखनऊ समेत आठ ठिकानों पर सघन छापेमारी की थी। शर्मा ने उत्तराखंड इकाई में तैनाती के दौरान एक से बढक़र एक घोटालों की कलंक कथा लिखी थी।

अचल सम्पत्तियों का खुलासा

शर्मा यहां ठेकों में फर्जीवाड़े का पूरा सिंडिकेट चला रहे थे। आयकर विभाग को  कानपुर, दिल्ली और नोएडा समेत कई शहरों में शर्मा के आलीशान बंगलों की जानकारी हाथ लगी। वहीं देहरादून में करोड़ों की फैक्ट्री, 100 एकड़ का फार्महाउस, परिवार के सदस्यों के नाम से अचल सम्पत्तियों का खुलासा हुआ। इसके साथ ही तत्कालीन जीएम द्वारा 2014-15 में अपने बेटे व ठेकेदार अमित शर्मा को 60 करोड़ का ठेका दिया गया।

ऐसे कई संदिग्ध ठेके आयकर विभाग की जांच में सामने आ रहे थे। करोड़ों की महंगी कारें, रेंज रोवर, ऑडी, बीएमडब्ल्यू भी मिली। 50 हजार से पांच लाख तक वाली 15 एलईडी टीवी भी आवास में बरामद हुई। आयकर विभाग की बेनामी इकाई गहराई से जांच करती तो लखनऊ मुख्यालय में बैठे तत्कालीन निर्माण निगम के कई बड़े अफसरों की काली कमाई के निवेश का भी पर्दाफाश होते देर नहीं लगती।

शर्मा के करीबी ठेकेदार अमित शर्मा के आवास से निगम द्वारा जारी करोड़ों की भुगतान की ऐसी पर्चिंयां मिलीं, जिनका रिकॉर्ड आईटीआर में नहीं पाया गया। 40 लाख नकद और दो किलो आभूषण भी बरामद हुए। शर्मा का रसूख बेहद तगड़ा है, तभी सारी कवायद मानो किसी $फाइल में कैद करा दी गयी। यूपी की राज्य स्तरीय एजेंसियों ने भी कोई जहमत उठाना मुनासिब नहीं समझा।

करीबी ठेकेदार के न्यूज चैनल में खपाई काली कमाई

तत्कालीन जीएम शिव आसरे शर्मा का करीबी ठेकेदार अमित शर्मा उत्तराखंड में न्यूज चैनल का मालिक भी था। कहा जा रहा था कि चैनल में पूर्व जीएम की काली कमाई का निवेश परिजनों के नाम पर भारी मात्रा में किया गया। ख़ास बात ये है कि एक आयकर अफसर का बेटा भी इस चैनल में कार्यरत था। देहरादून में न्यूज चैनल के दफ्तर में छापों के दौरान सामने पापा को देख कर वो सहम गया। तब इस किस्से ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

ईडी ने मनी लांड्रिंग की जांच करना जरूरी नहीं समझा

आयकर विभाग को 600 करोड़ की सम्पत्तियों की जानकारी के बाद भी मनी लांड्रिंग की जांच के जिम्मेदार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निर्माण निगम के तत्कालीन जीएम शिव आसरे शर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा। अकूत सम्पत्तियों को आजतक जब्त नहीं किया गया। यही हाल यूपी की राज्य स्तरीय एजेंसियों का भी नजर आया।

Also Read: UP News: लॉरेंस गैंग का सक्रिय सदस्य मुठभेड़ के बाद ढेर, एक लाख का था…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.