UP News : पहली बार महिला पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़, एनकाउंटर के बाद दो लोग हुए अरेस्ट

UP News : उत्तर प्रदेश पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है, जहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश में देर रात्रि महिला पुलिस की बदमाशों के साथ पहली मुठभेड़ सामने आई है। जिसमें बागपत पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्य और इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।

बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वहीं पकड़े गए बदमाश पर दो दर्जन से भी अधिक मुक़दमें दर्ज बताये गए हैं जबकि गिरफ्तार किए गए उसके एक अन्य साथी पर आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। फिलहाल घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

पश्चिमी उत्तरप्रदेश की यह पहली मुठभेड़ है जोकि बदमाशो और महिला पुलिस अफसरों के बीच हुई है। जहां इस पुलिस मुठभेड़ में 25 हज़ार रुपये के इनामी बदमाश अनीश को पैर में गोली लगी है, जिसे घायल अवस्था में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। वहीं पकड़े गए अनीश के साथ उसका एक अन्य साथी कलवा भी गिरफ्तार किया गया है।

बताया गया है कि बालैनी थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर देर रात्रि चेकिंग की तो उसी दौरान बाइक पर सवार होकर जा रहे दोनो बदमाशों ने पुलिस को देख फायर कर भागने का प्रयास किया। बालैनी थाना प्रभारी साक्षी सिंह व उनकी टीम ने बदमाशों का पीछा किया और मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल पकड़े गए बदमाश का नाम अनीश निवासी हापुड़ व कलवा निवासी गाजियाबाद बताये गए हैं जिनके पास से 1 अवैध तमंचा, 1 पौनिया (बन्दूक), जिंदा कारतूस व खोखा, 1 बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।

Also Read : Silent Heart Attack से जुड़े खतरे आपने जाने क्या, जानिए इसके लक्षण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.