UP News : यूपी विधानसभा पर हेलिकॉप्टर से बरसे फूल, राज्यपाल ने फहराया तिरंगा
UP News : यूपी में आज 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है, जहां कानपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, वाराणसी समेत कई शहरों में कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। वहीं सुबह कई जगहों पर ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी गई, जहां स्कूलों समेत कई निजी संस्थाओं में भी देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम हो रहे हैं, इसके साथ ही कई जगहों पर रूट डायवर्जन भी किया गया है।
वहीं विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने झंडा रोहण किया, जहां इस दौरान सीएम योगी समेत बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। विधानसभा पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए, इसके साथ ही 45 बच्चों ने भिखारी के रूप में जीवन छोड़कर परेड में विशेष दल के तौर पर हिस्सा लिया।
फिर राष्ट्रगान के बाद कमांडर मेजर के नेतृत्व में परेड बढ़ चली, वहीं सबसे आगे 48 आर्म्ड के दो टी-90 टैंक भीष्म थे जबकि उनके ठीक पीछे 14 गार्ड के दो बीएमपी और फिर 24 फील्ड रेजीमेंट की 105/37 एमएम लाईट फील्ड गन थी। सेना का शक्ति प्रदर्शन देख लोगों में देश प्रेम की भावना का संचार करने वाला रहा, जहां राष्ट्रगान कर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए गए।