UP News : मुंडेरवा में मालगाड़ी पर पेड़ गिरने से लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान

UP News : यूपी में रेल हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के डिरेल होने की घटना के बाद रविवार को एक बार फिर रेल हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मुंडेरवा रेलवे स्टेशन से पश्चिम केबिन की तरफ लगभग 500मीटर आगे अप ट्रैक पर रन थ्रू जा रही मालगाड़ी पर मुंडेरवा नगर पंचायत आफिस के निकट जंगली पेड़ गिरने से बड़ा हादसा होते होते बचा।

रविवार को सुबह मालगाड़ी एडवांस सिग्नल के पास पोल संख्या 554/33 से 37 के बीच अप ट्रैक पर जा रही थी। इसी बीच अचानक पेड़ गिरने से ट्रेन में आग लग गई। इसके अलावा पेड़ गिरने से विद्युत पोल और तार भी टूट गया। इस हादसे में तार से भी तेज लपटें निकलने लगीं। अचानक हुए हादसे से घबराए ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन से कूद कर अपनी जान बचाई। ट्रैक पर पेड़ गिरने से ग्वालियर बरौनी, बरौनी-इंटरसिटी, वंदे भारत सहित कई ट्रेनें बाधित रहीं। मौके पर पहुंची एसएससी और टीआरडी की टीम ने पेड़ को हटवाया। पेड़ गिरने से मालगाड़ी के इंजन का पेंटोग्राफ टूट गया। बिजी ट्रैक को खाली करवाने में रेलवे टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

ये भी पढ़ें – Kolkata Doctor Murder Case: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्राचार्य से तीसरे दिन पूछताछ करेगी CBI

Get real time updates directly on you device, subscribe now.