UP News : इनामी बदमाश पिता-पुत्र एनकाउंटर में गिरफ्तार, पुलिस पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

UP News : जालौन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शुक्रवार सुबह आटा थाना पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाश रिश्ते में पिता-पुत्र हैं जिनपर पुलिस ने क्रमशः 25 और 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। इन दोनों पर लूटपाट समेत कई मुक़दमे दर्ज हैं।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह दो से तीन बजे के करीब पुलिस ग्राम सरसौखी के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक से निकल रहे दो बदमाशों ने पुलिस के रोकने पर फायरिंग करके भागने लगे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें दोनों आरोपित पिता-पुत्र को पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर गए। पुलिस ने 25 हजार के इनामी अल्लारखा उर्फ पप्पू निवासी ग्राम इस्लामाबाद थाना कदौरा व उसके पुत्र 20 हजार का इनामी आसिफ उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों का इलाज करवाने के बाद उन्हें जेल भेजा गया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपित पुत्र के दाएं व पिता के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। पुलिस, सर्विलांस व एसओजी की टीम लंबे समय से दोनों इनामी बदमाशों की तलाश में थी। वह लूट, वाहन चोरी, हत्या जैसे मामलों में फरार चल रहे थे।

ये भी पढ़ें –http://Kolkata Doctors Protest : स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आदेश, इस तय समय में संस्थान को दर्ज करानी होगी FIR

Get real time updates directly on you device, subscribe now.