UP News : पराली जलाने पर तीन लाख के जुर्माने से किसान को लगा सदमा, हुई मौत

UP News : यूपी के श्रावस्ती में एक किसान की सदमे से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कृषि विभाग के अधिकारियों की तरफ से किसान को पराली जलाने के बदले दंड स्वरुप तीन लाख रुपये जुर्माना लगाने की बात कही गई। जिससे सदमे से किसान की मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार किसान की पत्नी की तरफ से पुलिस को सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ तहरीर दिए गई है। ये पूरा मामला श्रावस्ती के सोनवा थाना क्षेत्र के बरावा हरगुन गांव का है। किसान की मौत पर घर में चीख पुकार मची हुई है। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है।

किसानों का कहना है कि सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही मृतक के घरवालों को सरकार की तरफ से मुआवजा भी मिलना चाहिए।

ये भी पढ़ें – Lucknow: महाराष्ट्र पुलिस की कस्टडी से फरार बदमाश लखनऊ से गिरफ्तार, एसटीएफ ने की कार्रवाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.