UP News: बिजनेसमैन के हत्यारों का एनकाउंटर, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मार गिराया
Sandesh Wahak Digital Desk: मुरादाबाद में मंगलवार रात एकता विहार कालोनी में हुए मर्डर का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। बता दें पीतल व्यापारी की हत्या उनके पड़ोसियों ने बच्चों को लेकर हुए विवाद के चलते की थी। जहाँ पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों में से 2 को गुरुवार सुबह हुए एनकाउंटर में अरेस्ट किया है, वहीं इनमें से एक पुलिस की गोली लगने से जख्मी हुआ है।
दूसरी ओर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल पिस्टल और तमंचा भी बरामद किया है। बता दें सपा नेता कैसर अली कुद्दूसी के भतीजे सऊद राशिद (25) की मंगलवार रात करीब 11:30 बजे रामपुर रोड पर एकता विहार कालोनी में उनके घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, वहीं सऊद राशिद की डेडबॉडी के उनके घर पास ही सड़क किनारे पड़ी मिली थी।
वहीं पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ था कि उन्हें 6 गोलियां मारी गई थीं। घर वालों ने पड़ोस में रहने वाले दो भाइयों सोहराब और फराज और उनके एक साथी सलमान के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। दूसरी ओर SSP हेमराज मीणा ने इस हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए हत्यारोपियों की अरेस्टिंग के लिए 5 टीमों का गठन किया था, जहाँ 24 घंटे में अरेस्टिंग नहीं होने पर एसएचओ और सीओ को कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी।
इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने गुरुवार सुबह घेराबंदी करके दो आरोपियों सोहराब और सलमान को घेर लिया। वहीं पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो सोहराब ने पुलिस पर गोली चला दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सोहराब के पैर में गोली लगी। पुलिस ने सोहराब और वहां से भागने की कोशिश कर रहे सलमान को मौके से ही पकड़ लिया, घायल सोहराब को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Also Read: समाधान की जगह समस्या बन गई थी 2017 के पहले की उप्र सरकार : सीएम योगी