UP News: हरिशंकर तिवारी के बेटे के ठिकानों पर ईडी की रेड
UP News: पूर्व मंत्री स्व. हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी के घर पर ईडी का छापा पड़ा है। यूपी-हरियाणा के तीन ठिकानों पर ईडी की टीमें मौजूद हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लखनऊ और गोरखपुर के ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस की टीमें बाहर तैनात हैं, अंदर ईडी के अफसर मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोरखपुर में सुबह 10 से ज्यादा अफसर विनय शंकर के ठिकाने पर पहुंचे। फिलहाल अधिकारियों ने मीडिया को कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
बता दें की विनय शंकर के खिलाफ ईडी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई कर रही है। 3 महीने पहले भी गोरखपुर के चिल्लुपार विधानसभा से बसपा के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की करीब 73 करोड़ की संपत्तियां जब्त की थी। ईडी ने यह कार्रवाई विनय तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेस लिमिटेड द्वारा बैंकों के कंसोर्टियम का करीब 1129.44 करोड़ रुपए हड़पने के मामले में की है। बैंकों की शिकायत पर केस दर्ज किया था, जिसके बाद ईडी ने विनय तिवारी समेत कंपनी के समस्त निदेशक, प्रमोटर और गारंटर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।