UP News : अयोध्या रोड पर डायवर्जन लागू, इन रास्तों से कर सकेंगे यात्रा

UP News : अयोध्या रोड पर आगामी 15 नवंबर तक रोड डायवर्जन लागू कर दिया गया है। रोड पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि, एंबुलेंस, स्कूली वाहन, शव वाहन व फायर सर्विस समेत एमरजेंसी वाहनों को अनुमति लेकर निकालने की व्यवस्था लागू की गई है। ये पूरी कवायद अयोध्या में शुरू हुई चौदह कोसी परिक्रमा और कार्तिक पूर्णमासी को लेकर की गई है।

आने-जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल
सीतापुर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें संतकबीरनगर, बस्ती, अंबेडकरनगर की ओर जाना है वे भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग काॅलेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड होते हुए बेहटा चौराहा, किसान पथ से निकलकर सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

जबकि कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों का बाराबंकी/अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा, गोसाईंगंज कस्बा तिराहा, सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

आगरा एक्सप्रेस-वे/हरदोई की ओर से आने और गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज, संतकबीरनगर की ओर जाने वाले भारी वाहन मोहान, जुनाबगंज, मोहनलालगंज से गोसाईंगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें – Lucknow News : मोहित की हिरासत में मौत पर मानवाधिकार आयोग ने डीएम और पुलिस कमिश्नर को भेजा नोटिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.